मकर राशि चन्द्रमा लाभ भाव में है,
आज इनकम बढ़ाने के अच्छे मौके मिल सकते हैं.


नौकरीपेशा लोगों को पुराने
काम का श्रेय और सराहना मिलेगी.


सीनियर्स से संबंध अच्छे रखें,
जल्द ही उनकी ज़रूरत पड़ सकती है.


जीवनसाथी की सलाह से
आर्थिक लाभ मिल सकता है.


स्टूडेंट्स के लिए दिन थोड़ा
अस्थिर रह सकता है, धैर्य रखें.


बढ़ते वजन को लेकर सतर्क रहें,
नियमित व्यायाम जरूरी है.


लाइफ पार्टनर की सेहत का
ध्यान रखें और सेवा में पीछे न हटें.


व्यापारी अपने कार्य खुद करें,
दूसरों पर निर्भरता हानिकारक हो सकती है.


नए काम की शुरुआत के लिए
शुभ समय: 10:15–11:15 AM व 4:00–6:00 PM