11 जुलाई 2025 से सावन महीने की शुरुआत हो रही है.



सावन शुरू होते ही महिलाएं हाथों में हरी-हरी चूड़ियां पहनती हैं.



आइए जानते हैं आखिर सावन में हरी चूड़ियां पहनने से क्या होता है?



भीषण गर्मी के बाद सावन की बारिश से चारों और हरियाली छा जाती है.



हरा रंग प्रकृति का है और शिव को भी प्रकृति से जुड़ी चीजें प्रिय होती है.



साथ ही सावन में हरियाली तीज का पर्व भी मनाया जाता है.



इन्हीं कारणों से सावन में हरे रंग का महत्व बढ़ जाता है.



सावन में हरी चूड़ियां पहनने से शिव-पार्वती का आशीर्वाद मिलता है.



इसके साथ ही सावन में मेहंदी लगाने और हरी साड़ी पहनने का भी महत्व है.