मीन राशि चन्द्रमा 9वें भाव में है,
आध्यात्मिक चेतना जागेगी.


धार्मिक व आध्यात्मिक कार्यों में
रुचि बढ़ेगी और घर में सुधार होगा.


बिजनेस में सुधार होगा,
निवेश और आय दोनों बढ़ सकते हैं.


फाइनेंस से जुड़ी योजनाएं
शुरू करने का सही समय है.


बिजनेसमैन समय और
धन की बर्बादी से बचें.


करियर में बड़ा लक्ष्य
रखें ताकि उत्साह बना रहे.


नौकरीपेशा लोगों को जूनियर्स
को गाइड करने का मौका मिलेगा.


रुके हुए काम पूरे होंगे
और मानसिक शांति मिलेगी.


पार्टनर से दूरी महसूस
हो सकती है, संभलकर रहें.