मकर राशि चन्द्रमा 11वें भाव में है,
इनकम बढ़ाने की योजना बनाएं.


छात्रों को पुराने असाइनमेंट
का रिजल्ट फेवर में मिल सकता है.


रिश्तों में मधुरता आएगी,
मान-सम्मान और यश बढ़ेगा.


नौकरीपेशा लोगों को ट्रांसफर
का आदेश मिल सकता है.


काम में मेहनत और नए
विचार लाने का दिन अच्छा रहेगा.


बिजनेस में मुनाफा होगा,
पर कुछ गड़बड़ियों से सतर्क रहें.


शेयर बाजार में निवेश
अनुभवी की सलाह लेकर ही करें.


स्वास्थ्य को लेकर
लापरवाही न करें.


करियर चयन के लिए योग्य
लोगों का मार्गदर्शन मिलेगा.