तुला राशि चन्द्रमा 2nd हाउस में है,
पैसों के लेन-देन में सावधानी रखें.


स्पोर्ट्स पर्सन और आर्टिस्ट
के लिए दिन सफल रहेगा.


बिजनेस में निवेश का समय
अनुकूल है, भविष्य में लाभ होगा.


पूर्वजों के बिजनेस में अपडेट
और नए बदलाव की योजना बनाएं.


सर्वार्थसिद्धि व ब्रह्म योग से
अच्छा जॉब ऑफर मिलने की संभावना.


मेहनत और सीनियर का सहयोग
आपके करियर में फायदा देगा.


दाम्पत्य जीवन में प्रेम और
पारिवारिक माहौल में शांति बढ़ेगी.


सपना पूरा करने वाली
ट्रैवलिंग का मौका मिल सकता है.


सेहत का ध्यान रखें,
योग-प्राणायाम करें, मोटापे से बचें.