मीन राशि चंद्रमा 9वें भाव में,
धार्मिक कार्यों में सफलता मिलेगी.


दूसरों की मदद करके
संतोष और खुशी पाएंगे.


बिजनेस में शुभ समाचार और
फाइनेंस में अच्छे परिणाम मिलेंगे.


शुक्ल योग से धन लाभ
होगा लेकिन खर्च भी बढ़ेंगे.


काम के सिलसिले में
अप्रत्याशित फायदे मिलेंगे.


नौकरीपेशा लोगों को छोटी
गलती पर बॉस की डांट पड़ सकती है.


परिवार में खुशी और नजदीकी
रिश्तेदारों का आगमन होगा.


स्टूडेंट्स का दिन
मस्ती और सीखने में बीतेगा.


स्वास्थ्य के लिए किए
गए प्रयास सफल रहेंगे.