मेष राशि चंद्रमा 8वें भाव में है,
ननिहाल पक्ष में विवाद हो सकता है.


बिजनेस में अनावश्यक यात्राओं से बचें,
समय का नुकसान होगा.


लव लाइफ में पुरानी बातों को
लेकर विवाद की स्थिति बन सकती है.


प्रतियोगी छात्र अभी
से पढ़ाई में ध्यान दें.


नौकरीपेशा लोगों का सहकर्मियों
और सीनियर्स से तालमेल बिगड़ सकता है.


ऑफिस में बहस या
कहासुनी से बचें.


पारिवारिक जिम्मेदारियों में अड़चनें
आएंगी, रिश्तों में खटास हो सकती है.


स्पोर्ट्स पर्सन को कोच की
नाराज़गी झेलनी पड़ सकती है.


सेहत को लेकर सावधान रहें,
इंफेक्शन का खतरा है.