तुला राशि चंद्रमा दूसरे भाव में है,
सत्कर्म और पुण्य कार्य करें.


आय-व्यय संतुलित रहेगा,
लोन से जुड़ी अच्छी खबर मिल सकती है.


बिजनेस में मुश्किल
हालात का डटकर सामना करें.


इस समय दूसरों की मदद
नहीं मिलेगी, खुद पर भरोसा रखें.


नौकरीपेशा लोग मेहनत
के बल पर खुद को साबित करें.


कार्यस्थल पर षड्यंत्र से
थोड़ा नुकसान हो सकता है.


रविवार को अनावश्यक
विवादों से दूर रहें.


मैरिड लाइफ खुशनुमा
और प्रेम संबंध अच्छे रहेंगे.


खेलकूद में चोट लगने
की संभावना है, सावधान रहें.