मीन राशि चन्द्रमा 8वें हाउस में होने से
परिवार में चाचा से अनबन हो सकती है.


जीवन साथी की बुद्धिमानी से
काम में नया तरीका मिलेगा.


पार्टनरशिप बिजनेस में पारदर्शिता जरूरी है,
नहीं तो रिश्ते खराब हो सकते हैं.


व्यापार में आर्थिक मामलों
पर अधिक सोच-विचार करें.


ऑफिस में आपकी उपस्थिति और
एकाग्रता माहौल अनुशासित रखेगी.


विरोधी परिस्थितियों को बिगाड़ने
की कोशिश कर सकते हैं.


वर्कप्लेस में बदलाव से सीनियर
और जूनियर का सपोर्ट कम मिलेगा.


सेहत पर ध्यान दें,
खासकर बाहर जाते समय.


सोच-समझकर फैसले
लेने से लाभ होगा.