मीन राशि चन्द्रमा 7वें भाव में होने से
साझेदारी के बिजनेस से लाभ मिलेगा.


बुधादित्य योग से निवेश की
प्लानिंग प्रॉफिटेबल रहेगी.


मेहनत का पूरा फल
और अधूरे काम पूरे होंगे.


नए और महत्वपूर्ण
लोगों से मुलाकात होगी.


वर्कप्लेस पर यात्रा व पदोन्नति
के योग बनेंगे.


सुनफा योग से अधिकारियों
और सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा.


जीवनसाथी व रिश्तेदारों के
साथ घर के लिए खरीददारी करेंगे.


विद्यार्थी तनाव का
अनुभव कर सकते हैं.


गणेश चतुर्थी पर दूर्वा, लाल पुष्प
और मंत्र-जाप से लाभ होगा.