मीन राशि चन्द्रमा 7वें भाव में होने
से जीवनसाथी से रिश्ते मजबूत होंगे.


साध्य योग से बिजनेस में बड़ा
टेंडर मिलने की संभावना है.


एक्स्ट्रा इनकम और बिजनेस
विस्तार की प्लानिंग कर सकते हैं.


वर्कस्पेस पर प्रमोशन मिलने
से विरोधी परेशान होंगे.


एम्प्लाइज को बेहतर मौके मिलेंगे
और वे उन्हें भुनाने में सफल रहेंगे.


दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप
में दिन खुशनुमा बीतेगा.


बुधादित्य योग से फैमिली के साथ
शॉपिंग का प्रोग्राम बन सकता है.


विद्यार्थी पढ़ाई के साथ स्वास्थ्य
पर ध्यान दें, बीच-बीच में ब्रेक लें.


दिन की शुरुआत में युवाओं के
महत्वपूर्ण कार्य पूरे होंगे.