मीन राशि चंद्रमा 5वें हाउस में होने से
आकस्मिक धन लाभ के योग हैं.


वरियान योग से आपको बड़ी मात्रा में
आर्थिक लाभ मिलने की संभावना है.


बिजनेस में काम समय पर पूरा करना
आवश्यक है, अन्यथा बाधाएँ आ सकती हैं.


खेल और कला से जुड़े लोगों को
सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी.


नौकरीपेशा लोग अपने
टारगेट की वास्तविकता को परखें.


सुनफा योग से दिन आपके पक्ष में रहेगा
और नौकरी में मनचाहा परिवर्तन हो सकता है.


परिवार को समय देंगे, पर
तालमेल बिगड़ने की आशंका है.


प्रतियोगी और सामान्य
विद्यार्थियों के लिए दिन प्रोडक्टिव रहेगा.


सेहत में पीठ दर्द और बदन
में जकड़न परेशान कर सकती है.