मकर राशि चंद्रमा चौथे भाव में है,
जिससे घर की किसी महिला की सेहत खराब हो सकती है.


दिन की शुरुआत पेड़-पौधों के बीच
समय बिताकर या सूर्य को नमन कर करें.


व्यापार में चुनौतियां रहेंगी,
कार्य प्रणाली में बदलाव की जरूरत है.


कस्टमर से व्यवहार में संयम रखें,
कटु वाणी से नुकसान हो सकता है.


स्टूडेंट्स को पढ़ाई के तरीकों में
बदलाव लाना चाहिए, रिवीजन बढ़ाएं.


पारिवारिक विवाद विशेषकर पैतृक
संपत्ति को लेकर तनाव ला सकते हैं.


ऑफिस में जूनियर का काम
सही न हो तो एडमिन पावर से सुधार लाएं.


जीवनसाथी और बच्चों की
सेहत को लेकर चिंता बनी रहेगी.


स्पोर्ट्स पर्सन और आर्टिस्ट को अपने
कोच और मेंटोर पर भरोसा रखना होगा.