चन्द्रमा के 10वें भाव में होने से जॉब में
बदलाव से लाभ मिलने की संभावना है.


परिवार में हो रही अनबन को आपकी
मध्यस्थता से सुलझाया जा सकेगा.


समाज कल्याण हेतु दान-पुण्य
का कार्य करना लाभकारी रहेगा.


छात्र, कलाकार और खिलाड़ी
वर्ग के लिए दिन शुभ रहेगा.


बेरोजगार व्यक्तियों को जॉब से
संबंधित ईमेल प्राप्त हो सकती है.


जॉब करने वाले लोग दिन की शुरुआत
प्लानिंग के साथ करें कार्य सफल होंगे.


सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर सक्रिय
रहकर आप कार्यों को पूरा करेंगे.


स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें,
लापरवाही न करें.


अच्छे कॉलेज में एडमिशन की
संभावनाएं अनुकूल दिख रही हैं.