13 अप्रैल से 12 मई 2025 तक वैशाख का महीना रहेगा.

हिंदू शास्त्र मे कार्तिक, माघ और वैशाख को बहुत उत्तम माना जाता है.

धर्म की रक्षा और जीवों के कल्याण के लिए श्रीहरि कई अवतार लिए.

वैशाख महीने में भगवान विष्णु ने 3 अवतार लिए थे.

आइये जानते हैं वो कौन-कौन से अवतार हैं.

वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया को परशुराम अवतरित हुए थे.

भगवान परशुराम को श्रीहरि का छठा अवतार माना जाता है.

वैशाख में ही भक्त प्रह्लाद की रक्षा के लिए नृसिंह अवतार में प्रकट हुए.

वैशाख पूर्णिमा पर विष्णु जी ने बुद्ध अवतार लिया था.