आज 18 अप्रैल 2025 को ईसाई गुड फ्राइडे का पर्व मना रहे हैं.

गुड फ्राइडे शोक का पर्व है, इसी दिन यीशू को क्रूस पर चढ़ाया गया था.

इसलिए गुड फ्राइडे को ब्लैक फ्राइडे और होली फ्राइडे भी कहते हैं.

गुड फ्राइडे का इतिहास पहली शताब्दी में यरूशलेम में घटित घटना से जुड़ा है.

गुड फ्राइडे पर चर्च में घंटिया नहीं बजती है.

लोग लकड़ी के बॉक्स बजाते हैं, जो यीशु के दुख और मृत्यु का प्रतीक है.

इसके अलावा गुड फ्राइडे पर चर्च में मोमबत्तियां भी नहीं जलाई जाती.

ईसाई लोग मौन या उपवास रहकर यीशु के दुख-बलिदान का चिंतन करते हैं.