चन्द्रमा के 9वें भाव में होने से
सोशल लाइफ अच्छी बनी रहेगी.


स्टूडेंट्स का मन पढ़ाई में कम लगेगा,
मां के साथ समय बिताना लाभदायक रहेगा.


पारिवारिक बिजनेस में बुजुर्गों के
अनुभव से लाभ मिलेगा.


बिजनेसमैन को नए सौदे करते समय
आर्थिक जोखिम से बचना होगा.


धार्मिक कार्यक्रमों में परिवार
संग भाग लेना शुभ रहेगा.


ऐसे आयोजनों में बढ़-चढ़कर सेवा कार्य करें.



यह समय पर्सनालिटी
डेवेलपमेंट के लिए अनुकूल है.


सेहत सामान्य है, इसे
बनाए रखने के लिए सजग रहें.


मानसिक शांति के लिए
पारिवारिक जुड़ाव बढ़ाएं.