चन्द्रमा के 10वें भाव में
होने से आप वर्कोहोलिक रहेंगे.


स्पोर्ट्स पर्सन की किट से
जुड़ी आर्थिक समस्याएं दूर होंगी.


पुराने व्यावसायिक
संबंध फिर से मजबूत होंगे.


छोटे लोगों से विनम्रता से पेश
आएं और अपना ज्ञान बांटें.


स्टूडेंट्स अपनी किताबें और नोट्स
संभालकर रखें खोने की आशंका है.


अभिभावक बच्चों की आदतों पर ध्यान दें,
झूठ बोलने की प्रवृत्ति पर नजर रखें.


थायरॉइड मरीज नियमित
दवा लें और सतर्क रहें.


सर्वाअमृतसिद्धि योग से आपके मैनेजमेंट की
तारीफ होगी और कार्यों में सफलता मिलेगी.


व्यापार में सफलता से प्रतिस्पर्धा
बढ़ सकती है इससे बचकर रहें.