मीन राशि चंद्रमा 12वें भाव में होने
से खर्च बढ़ेंगे, सावधान रहें.


छात्र टीचर्स की गाइडेंस का पालन करें,
वरना परीक्षा में परेशानी होगी.


पार्टनरशिप बिजनेस में गलतफहमी
से विवाद हो सकता है.


बिजनेस संबंधी सलाह को गंभीरता से
लें और आर्थिक फैसले सोच-समझकर करें.


कार्यस्थल पर बेकार
की गतिविधियों से दूर रहें.


सहकर्मी आपकी कमियां
बॉस तक पहुंचा सकते हैं.


परिवार में मनमुटाव संभव,
वाणी और गुस्से पर नियंत्रण रखें.


सेहत को लेकर
लापरवाही न करें.


जीवनसाथी के करियर में मदद
न कर पाने की स्थिति बन सकती है.