10 अगस्त 2025 से भाद्रपद माह शुरू हो रहा है.
जो गणेश जी और श्रीकृष्ण को समर्पित है.


भाद्रपद चातुर्मास के चार पवित्र महीनों का दूसरा महीना है.
जो उमंग के साथ जीवन को सुखी बनाने वाला माह है.


भाद्रपद माह में खान-पान का विशेष ध्यान रखना
चाहिए, तभी अच्छी सेहत के साथ सुख प्राप्त होता है.


भाद्रपद माह में शहद और गुड़ नहीं खाने की सलाह दी
जाती है. इससे सेहत संबंधी समस्या हो सकती है.


दरअसल इस माह में पाचन शक्ति कमजोर होती है, गुड़
की तासीर गर्म होती है. जो इस माह में खाना ठीक नहीं.


इसके अलावा भाद्रपद में नशीली चीजों का भूल से भी सेवन
न करें. इससे लक्ष्मी जी घर में वास नहीं करती हैं.


इस महीने श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप की पूजा करें, साथ ही
10 दिन घर में गणपति जी विराजित करें.


इससे जीवन में आ रही तमाम परेशानियों का अंत होता है.