मकर राशि चंद्रमा 2वें भाव में
होने से सत्कर्म और पुण्य कर्म करें.


कार्यस्थल पर शांत बने रहने
की कला आपके काम आएगी.


नौकरीपेशा लोग ऊर्जावान
रहेंगे और कार्य पूरे करेंगे.


शोभन योग से बिजनेस
प्लान को अमल में ला सकते हैं.


महत्वपूर्ण ऑर्डर मिलेंगे,
समय पर पूरा करना जरूरी.


परिवार को समय न
देने से नाराजगी संभव.


प्रतियोगी व सामान्य
छात्र पढ़ाई में पूरी मेहनत करें.


योग और व्यायाम
नियमित रखें.


खेल से जुड़े लोग
फिटनेस पर ध्यान दें.