मीन राशि चन्द्रमा 6वें भाव में होने से
पुरानी बीमारी से राहत मिलेगी.


घर में पानी और अग्नि के स्थान
(रसोई) का वास्तु अनुसार ध्यान रखें.


स्पोर्ट्स पर्सन और कलाकारों
का पारिवारिक विवाद दूर होगा.


बिजनेसमैन के लिए गवर्नमेंट
काम निपटाने का उचित समय है.


विदेश से नए कॉन्ट्रैक्ट मिल सकते हैं,
पर टैरिफ को लेकर चुनौतियां रहेंगी.


नौकरीपेशा लोग किसी अनुचित
काम में न पड़ें, इंक्वायरी का योग है.


ऑफिस में दोपहर बाद
कोई खुशखबरी मिल सकती है.


संपत्ति निवेश की योजना
फिलहाल टल सकती है.


परिवार के साथ समय सुखद रहेगा,
माता-पिता का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.