ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक राहु ग्रह अचानक धन लाभ का प्रमुख कारक होता है.



कुंडली में राहु की शुभ स्थिति व्यक्ति को बिना मेहनत के धन लाभ का अवसर देती है.



यह लाभ किसी भी तरह की लॉटरी, सट्टा या शेयर बाजार से संबंधित हो सकता है.



कुंडली के पंचम, नवम और ग्यारहवें भाव में राहु का होना शुभ होता है.



इसके साथ ही बृहस्पति ग्रह भी धन कमाने का मौका देता है.



कुंडली में चंद्रमा की स्थिति भी बेहतर निर्णय और अचानक धन लाभ का अवसर देती है.



कुंडली में चंद्रमा राहु की युति हो तो अचानक धन संबंधित लाभ मिलता है.



शुक्र ग्रह विलासिता और ऐश्वर्य का प्रतीक होता है, धन कमाने के लिहाज से अच्छा माना जाता है.



कुंडली में धन लाभ के लिए ग्रहों की स्थिति का विश्लेषण करना जरूरी होता है.