मेष राशि चन्द्रमा 5वें भाव में होने
से संतान से सुख और प्रसन्नता मिलेगी.


तांबे की प्रतिमा या सिंदूर से भरा
दीपक घर में रखना शुभ रहेगा.


वाशि और सुनफा योग से बिजनेसमैन
को तरक्की के नए अवसर मिलेंगे.


कामकाज में सकारात्मक बदलाव
से व्यवसाय ऊंचाइयों पर पहुंचेगा.


जॉब में पुरानी परेशानियां खत्म
होंगी और मन में राहत आएगी.


काम पर ध्यान रखें,
विरोधियों के जाल में न फंसें.


हाल ही में पढ़ाई पूरी करने वालों
को इंटरव्यू में सफलता के संकेत हैं.


संतान के विवाह की समस्याएं
दूर होने की संभावना रहेगी.


परिवार में क्रोध से बचें,
बुद्धिमानी से मामला संभालें.