तुला राशि चन्द्रमा 11वें भाव में होने से
लाभ को बढ़ाने की योजनाएं सफल रहेंगी.


वाशि और सुनफा योग से इंपोर्ट-एक्सपोर्ट
व्यवसाय में रफ्तार आएगी और घाटा कम होगा.


पेरेंट्स बिजनेस और दूसरी
गतिविधियां भी ठीक से चलती रहेंगी.


पुराने संपर्क फिर सक्रिय करें,
उनसे फायदा मिल सकता है.


जॉब में सीनियर के निर्देश
मानकर काम जल्दी पूरा कर पाएंगे.


लम्बित असाइनमेंट
सफलतापूर्वक खत्म होंगे.


प्रतियोगी और सामान्य विद्यार्थी
अपने क्षेत्र में सफलता पाएंगे.


समाज और राजनीति से जुड़े
लोगों को खास उपलब्धि मिलेगी.


परिवार में सामंजस्य और खुशी का माहौल रहेगा,
कोई सेलिब्रेशन हो सकता है.