पौष पुत्रदा एकादशी और वैकुंठ एकादशी

एक ही तिथि पर पड़ती है.

पौष शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को दोनों

एकादशी व्रत रखे जाते हैं.

इसलिए पौष पुत्रदा और वैकुंठ एकादशी को

लेकर लोग भ्रमित रहते हैं.

लेकिन दोनों एकादशी के नाम और

धार्मिक महत्व में अंतर होता है.

पौष पुत्रदा एकादशी व्रत संतान सुख की

कामना के लिए किया जाता है.

वहीं वैकुंठ एकादशी विशेषकर

वैष्णव संप्रदाय के लोग करते हैं.

दक्षिण भारत में वैकुंठ एकादशी मुक्कोटी एकादशी

के नाम से प्रसिद्ध है.

दोनों एकादशी एक ही तिथि पर पड़ती है और

भगवान विष्णु को समर्पित है.