हस्तशास्त्र एक प्राचीन विद्या है, जिसमें हाथों की रेखा, हथेलियों का उभार औ रंग देखकर कई तरह के अनुमान लगाएं जाते हैं.



इस प्राचीन विद्या की मदद से व्यक्ति का स्वभाव, भाग्य और जीवन से जुड़े कई पहलुओं का अनुमान लगाया जाता है.



हस्तशास्त्र के मुताबिक हाथ का चर्म (चमड़ा) पीले रंग का है, तो व्यक्ति बीमार है.



वही चर्म का रंग काला है, तो व्यक्ति पर तांत्रिक क्रियाओं का प्रभाव है.



हाथ का रंग गुलाबी था और काला पड़ते जा रहा है, तो इसका मतलब व्यक्ति पर बुरी शक्तियां हावी है.



वही हाथ का रंग गुलाबी और मुलायम है तो व्यक्ति को जीवन में अपार सफलता मिलती है.



हालांकि वैज्ञानिक इन बातों का नकारते हैं.



वैज्ञानिकों के मुताबिक हाथ का रंग बदलना कई कारकों पर निर्भर करता है.



सेहत का ध्यान न रखने या किसी भी तरह का गलत काम जिसका प्रभाव शरीर पर पड़ता है, संभव है हाथ का रंग बदलें.