पहलगाम में हुए आतंकी हमले का प्रतिशोध है ‘ऑपरेशन सिंदूर’.

‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम सिंदूर के महत्व को दर्शाता है.

ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम में मारे गए 26 लोगों को सच्ची श्रद्धांजलि है.

भारतीय सभ्यता और संस्कृति में भी सिंदूर का अहम स्थान है.

वेद,पुराण, रामायण, महाभारत सभी में सिंदूर का जिक्र मिलता है.

इसके साथ ही सिंदूर विजय तिलक का प्रतीक भी है.

योद्धाओं को युद्ध पर भेजने से पहले उनका विजय तिलक किया जाता था.

लाल रंग में समाए सिंदूर के तिलक से माताएं या पत्नियां योद्धाओं को सुरक्षित करती थीं.

इस तरह से सिंदूर दांपत्य और आध्यात्म के साथ विजय तिलक का भी प्रतीक है.