विभिन्न तरह के दान में एक है ‘छाया दान’.



ज्योतिष शास्त्र में भी छाया दान का जिक्र किया गया है.



आइए जानते हैं आखिर छाया दान क्या होता है.



छाया दान का संबंध शनि ग्रह से होता है.



शनि ग्रह की शांति के लिए छाया दान किया जाता है.



छाया दान के लिए एक लोहे के पात्र में सरसों तेल और सिक्का डाल दें.



इस पात्र में अपनी छवि देखकर किसी गरीब को पात्र समेत तेल दान कर दें.



छाया दान से अनिष्टता, अशुभता और दुख दूर हो जाते हैं.