चैत्र नवरात्रि चल रहे हैं और इस दौरान सभी मां की कृपा पाने चाहते हैं.



लेकिन कुछ राशियां ऐसी होती हैं, जिस पर मां की सदैव कृपा रहती हैं.



क्योंकि ये मां दुर्गा की प्रिय राशियां मानी जाती हैं.



आइए जानते हैं मां दुर्गा की प्रिय राशियां कौन सी हैं.



वृषभ राशि की आराध्य मां दुर्गा है. इसलिए ये मां की प्रिय राशि है.



मां दुर्गा सिंह की सवारी करती हैं और उन्हें सिंहवाहिनी कहा जाता है.



सिंह राशि वालों पर भी आदिशक्ति मां दुर्गा की कृपा रहती है.



तुला भी मां दुर्गा की प्रिय राशि मानी जाती है.



शुक्र ग्रह की तरह ही देवी दुर्गा इस राशि की आराध्य हैं.