मार्गशीर्ष या अगहन का महीना 6 नवंबर

से 4 दिसंबर 2025 तक हैं.

मार्गशीर्ष संयम, शुद्धता, सात्विकता

और ईश्वर भक्ति का समय है.

इस मास कई कार्य और खाने-पीने

की चीजें वर्जित होती हैं.

मार्गशीर्ष मास में जीरा खाना भी वर्जित है.

जानें इसका कारण.

मार्गशीर्ष में तीक्ष्ण रस वाले खाद्य पदार्थों का

सेवन नहीं करना चाहिए.

जीरा उष्ण, पित्तवर्धक और इंद्रियों को उत्तेजित करने

वाला पदार्थ माना जता है.

इसलिए शास्त्रों में मार्गशीर्ष मास में

जीरे का सेवन वर्जित है.

अगहन जीरा, पूसै धना,

माघै मिश्री, फाल्गुन चना.

इस दोहे में भी, अगहन में जीरा

खाना वर्जित बताया गया है.