मंदिर में पूजा-पाठ और भगवान के दर्शन के

बाद लोग सीढ़ियों पर बैठते हैं.

मंदिर दर्शन के बाद सीढ़ियों पर बैठने

की परंपरा बहुत पुरानी है.

मंदिर से सीधे घर आने के बजाय सीढ़ियों पर क्यों बैठा जाता है,

आइए जानें.

इसका संबंध आराम से नहीं है कि, बल्कि

धार्मिक महत्व से जुड़ा है.

मान्यता है कि दर्शन के बाद मन और

ऊर्जा सक्रिय हो जाती है.

इसलिए सीढ़ियों पर कुछ देर बैठकर

उसे शांत किया जाता है.

मान्यता है कि मंदिर में शीघ्रता

नहीं दिखानी चाहिए.

दर्शन के बाद कुछ पल रुककर भगवान के प्रति

कृतज्ञता व्यक्त करनी चाहिए.