सभी धर्म के लोग अपने ईश्वर या

आराध्य का सम्मान करते हैं.

सिख धर्म के लोग ईश्वर के सम्मान के लिए

जो लाइन कहते हैं वह है-

वाहे गुरु जी का खालसा वाहे

गुरु जी की फतेह.

सिख धर्म के लोगों के लिए यह लाइन

काफी महत्व रखता है.

आपने यह लाइन जरूर सुनी होगी, लेकिन

क्या इसका मतलब जानते हैं?

इस लाइन का मतलब है- ईश्वर की सम्पदा,

ईश्वर की विजय.

यानी सब कुछ ईश्वर का है और अंत में

विजय ईश्वर की ही होगी.

सिख लोग अपने भगवान को वाहेगुरु जी

के नाम से पुकारते हैं.