कुछ खास तिथियों पर रोटी बनाना अशुभ माना जाता है.



अमावस्या के दिन रोटी नहीं बनानी चाहिए.



मकर संक्रांति पर खिचड़ी बनाने का विधान है.



संकष्टी चतुर्दशी को सादा और फलाहारी भोजन करना चाहिए.



एकादशी पर अन्न और रोटी का सेवन वर्जित है.



दिवाली पर रोटी नहीं, केवल पकवान बनाए जाते हैं.



पितृ पक्ष में श्राद्ध की तिथि पर रोटी नहीं बनाई जाती.



शीतला अष्टमी पर रोटी नहीं बनाई जाती, बासी भोजन का भोग लगाते हैं.



नाग पंचमी पर तवे का उपयोग करना वर्जित होता है.



बसंत पंचमी पर भी रोटी बनाने से परहेज करना चाहिए.