रास्ते में अर्थी दिखने का क्या अर्थ होता है.



अर्थी या शव यात्रा दिखना शुभ माना जाता है.



लोगों को शव यात्रा को देखकर डरना नहीं चाहिए.



शव यात्रा यह संकेत देती है कि आपके रुके हुए काम जल्द ही पूरे होंगे,



आपके जीवन में जल्द ही सकारात्मक बदलाव आएंगे



आप सभी चुनौतियों का सामना करने में सफल होंगे.



अर्थी का दिखना भाग्य या सफलता की शुरुआत का संकेत भी हो सकता है.



यह इस बात का संकेत देती है कि आपके जीवन में जल्द ही सुख, समृद्धि और सफलता आने वाली है.



अर्थी पर जा रहा मृतक उसकी शवयात्रा को देखने वाले लोगों के दुख दर्द भी अपने साथ लेकर चला जाता है,