सोना धातु को धन, समृद्धि और ऐश्वर्य का प्रतीक माना जाता है.



ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सोना या स्वर्ण का संबंध बृहस्पति से होता है.



साथ ही सोना को लक्ष्मी जी का स्वरूप भी माना जाता है.



सोने को लेकर शकुन शास्त्र में कई तरह की मान्यताएं बताई गई हैं.



इन्हीं में एक है सोना या सोने के आभूषण खो जाना या चोरी हो जाना.



शकुन शास्त्र के अनुसार, सोना खोना आर्थिक हानि का संकेत देता है.



सोना खोना भौतिक हानि के साथ आध्यात्मिक व ज्योतिष में भी अच्छा नहीं माना जाता.



सोने का गुम हो जाना अशुभ ग्रहों के प्रभाव और दुर्भाग्य को बढ़ाता है.



अगर बार-बार सोना गुम होता है तो यह गुरु के कमजोर होने भाग्य में कमी का संकेत है.