चन्द्रमा के 11वें भाव में होने से
इनकम में बढ़ोतरी होगी.


लव और लाइफ पार्टनर के साथ लंबे
समय बाद डिनर की योजना बन सकती है.


स्पोर्ट्स पर्सन का जज़्बा प्रैक्टिस के
दौरान सभी को आकर्षित करेगा.


आपदा को अवसर में बदलना आपकी खासियत है,
बिजनेस में नुकसान की भरपाई कर लेंगे.


व्यापारियों को कार्य को प्राथमिकता
देकर अच्छे ढंग से पूरा करना चाहिए.


सामाजिक स्तर पर व्यवहार में
नम्रता लाभदायक साबित होगी.


राजनेताओं के लिए बाहरी
यात्रा के योग बन रहे हैं.


परिवार की विपरीत स्थिति में प्रतिक्रिया देने
की बजाय मौन रहना ही बेहतर होगा.


परिवार में किसी की सेहत में सुधार
आने से मन प्रसन्न रहेगा.