चन्द्रमा के 12वें भाव में होने से
नए संपर्क नुकसानदेह हो सकते हैं.


कीमती वस्तुओं की सुरक्षा बढ़ा दें,
उनके खोने की संभावना है.


बिजनेस में मनी मैनेजमेंट की गड़बड़ी
से ग्रोथ में रुकावट आ सकती है.


व्यापारी को लोभ और मिलावट से बचना होगा,
वरना मार्केट में बदनामी हो सकती है.


लव और मैरिड लाइफ में छोटी
बातों पर बहस परेशानी बढ़ा सकती है.


स्टूडेंट्स नोट्स संभाल कर रखें,
वरना दिक्कत हो सकती है.


कार्यस्थल पर सीनियर्स से
मतभेद होने की संभावना है.


सामाजिक या राजनीतिक स्तर पर किसी
गलती से मुश्किलें बढ़ सकती हैं.


पेट दर्द की समस्या
आपको परेशान कर सकती है.