लोबान जलाने से बहुत से फायदे हैं.



लेकिन अगर लोबान में कपूर मिलाकर जलाया जाएं,



लोबान और कपूर के धुएं से घर के वातावरण में पॉजीटिव एनर्जी आती है.



साथ ही रोजाना घर में लोबान और कपूर मिलाकर जलाने से मानसिक शांति मिलती है,



घर में किसी प्रकार की बुरी शक्ति हैं तो कपूर और लोबान जलाने से उसका नाश होता है.



आर्थिक तंगी को दूर करने से के लिए घर में लोबान और कपूर को जलाएं.



ऐसा करने से धन-धान्य की कमी नहीं होती.



नजर दोष को दूर करने के लिए कपूर और लोबान का धुआं करना चाहिए.



ऐसा करने से बुरी नजर का असर कम होता है.