मेष राशि आज चंद्रमा नवम भाव में है,
जिससे सोशल लाइफ बेहतर बनी रहेगी.


लाल, पीला, गुलाबी या केसरिया
रुमाल साथ रखने से आत्मविश्वास बढ़ेगा.


मार्केटिंग से जुड़े लोग मधुर
भाषा का प्रयोग करें, लाभ मिलेगा.


कार्यस्थल पर ऊर्जा कम रहेगी,
लेकिन लंबित कार्य पूरे होंगे.


स्टूडेंट्स को पढ़ाई में फोकस बनाए
रखना होगा, वरना परेशानी हो सकती है.


ब्रह्म योग के कारण व्यापार
में नए अवसर मिल सकते हैं.


अनचाहे खर्च बढ़ सकते हैं,
इसलिए जल्दबाज़ी से बचें.


व्यापार में उतार-चढ़ाव
को धैर्य से संभालें.


पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा,
जीवनसाथी की सेहत सुधर सकती है.