तुला राशि चंद्रमा के प्रभाव से
पारिवारिक सुख में थोड़ी कमी हो सकती है.


पार्टनरशिप बिजनेस में
उलझनें बढ़ सकती हैं, सतर्क रहें.


बिजनेस टर्नओवर में गिरावट
से मनोबल कमजोर हो सकता है.


ऑफिस में सीनियर और
कोवर्कर का व्यवहार तनाव दे सकता है.


नौकरी में मेहनत के बावजूद
सराहना नहीं मिलेगी, सुस्ती से बचें.


धार्मिक गतिविधियों में रुचि
बढ़ेगी, लेकिन वाद-विवाद से दूर रहें.


खिलाड़ियों की लोकप्रियता
में गिरावट आ सकती है.


स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें सामने
आ सकती हैं, लापरवाही न करें.


परिवार में मतभेद जल्द सुलझाएं,
नहीं तो स्थिति बिगड़ सकती है.