मेष राशि चंद्रमा के प्रभाव से
नौकरी में परिवर्तन लाभकारी रहेगा.


वीकेंड पर घर में रिश्तेदारों का आगमन
संभव है, वातावरण खुशनुमा रहेगा.


घर बदलने की योजना
अब फलीभूत हो सकती है.


खेल से जुड़े लोग उत्साह
बनाए रखें, निराशा न आने दें.


सौभाग्य योग से व्यापार में
लाभ और नई खबरें मिलेंगी.


बिजनेसमैन को प्रॉडक्ट
डिस्प्ले से मुनाफा हो सकता है.


नौकरीपेशा लोग परेशानियों
के बावजूद सफलता पाएंगे.


बॉस का भरोसा मिलेगा,
ओवरकॉन्फिडेंस से बचें.


विद्यार्थियों को पढ़ाई में कुछ
अड़चनों का सामना करना पड़ेगा.