जन्माष्टमी 16 अगस्त 2025 को है, बाल गोपाल का
जन्मोत्सव इस दिन रात को मनाया जाता है.


जन्माष्टमी से पहले घर में पीतल की बांसुरी लाना शुभ होता है.
ये कान्हा जी को सबसे प्रिय है.


इसके घर में होने से घर का वातावरण खुशनुमा रहता है.



गाय-बछड़े की मूर्ति भी लाएं. इसके प्रभाव से संतान सुख के
रास्ते सुलभ होते हैं. सौम्यता बनी रहती है.


जन्माष्टमी से पहले घर में कृष्ण कमल का पौधा लगाएं.
इसके फूल श्रीकृष्ण को प्रिय है, इससे समृद्धि बढ़ती है.


लड्‌डू गोपाल की कृपा पाना चाहते हैं तो घर में मोरपंख
भी लाएं. इससे कलसर्प दोष की अशुभता दूर होती है.


जन्माष्टमी से पहले घर में इन चीजों का होना धनदायक,
सफलता और सौभाग्य बढ़ाने वाला होता है.


जन्माष्टमी पर कृष्ण की पूजा रात्रि 12 बजे करनी चाहिए.