तुला राशि चन्द्रमा द्वितीय भाव में है,
जिससे आज धन लाभ के अच्छे योग हैं.


स्टूडेंट्स “ॐ श्रीं शुक्राय नमः” का
जप करें, पढ़ाई में मन लगेगा.


स्पोर्ट्स पर्सन इंजरी से
उबरकर दोबारा रफ्तार पकड़ेंगे.


रिश्तों में संयम जरूरी है,
पारिवारिक जीवन संतुलित रहेगा.


बिजनेसमैन की योजनाएं
सही दिशा में आगे बढ़ेंगी.


कार्यप्रणाली में बदलाव व्यवसाय
को सकारात्मक दिशा देगा.


गुस्से पर काबू रखें, वरना काम
और संबंध दोनों प्रभावित हो सकते हैं.


नौकरीपेशा लोगों को उच्च पद
या नई जिम्मेदारी मिल सकती है.


वरिष्ठों का सहयोग मिलेगा,
प्रयासों में सफलता के योग हैं.