मेष राशि चन्द्रमा अष्टम भाव में है, जिससे
ननिहाल पक्ष में किसी से अनबन हो सकती है.


दिन की शुरुआत ध्यान और
प्राणायाम से करें, मानसिक शांति मिलेगी.


स्पोर्ट्स पर्सन और आर्टिस्ट को अपेक्षित
सहयोग नहीं मिलेगा, जिससे मन खिन्न रह सकता है.


होलसेल व्यापारियों को कठिन चुनौतियों
का सामना करना पड़ेगा, धैर्य रखें.


व्यापार में गंभीरता और योजनाओं
की दोबारा समीक्षा आवश्यक है.


नौकरीपेशा लोगों को काम
की समयबद्ध योजना बनानी चाहिए.


अधिकारियों से संबंध बिगड़
सकते हैं, संयम से काम लें.


नकारात्मक विचारों से दूर रहें,
सितारे साथ नहीं दे रहे.


सेहत थोड़ी कमजोर रह सकती है,
थकान और बेचैनी बनी रहेगी.