तुला राशि चंद्रमा की स्थिति से
आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी.


घर बनाते समय बिल्डिंग पश्चिम दिशा में और प्रवेश
द्वार उत्तर-पश्चिम में रखें, यह नकारात्मकता दूर करेगा.


फैसलों में दूसरों की राय को
भी महत्व दें, अपने विचार थोपने से बचें।


शिव योग के कारण ऑफिस
का माहौल आपके पक्ष में रहेगा.


कार्यस्थल पर जिम्मेदारियां बढ़
सकती हैं, कुछ पेशेवर चिंताएं रहेंगी.


दिन का पहला भाग कमजोर रहेगा,
दोपहर के बाद स्थिति सुधरेगी.


प्रेम जीवन सुखद और
दाम्पत्य जीवन में खुशियां बनी रहेंगी.


धार्मिक अनुष्ठानों पर
धन खर्च हो सकता है.


छात्रगण टीचर का
पूरा सहयोग पाएंगे.