मेष राशि चंद्रमा का गोचर 7 वें भाव में है,
जिससे बिजनेस में नए प्रोडक्ट से लाभ मिलेगा.


मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े
लोगों को अच्छे अवसर मिलेंगे.


ऑफिस में काम का दबाव रहेगा,
ओवरटाइम करना पड़ सकता है.


फोन या ईमेल से कोई
महत्वपूर्ण सूचना मिल सकती है.


आर्टिस्ट को करियर से
जुड़ी खुशखबरी मिल सकती है.


शिव योग के प्रभाव से
धन लाभ के योग बनेंगे.


खर्चों में असावधानी से
पैसा व्यर्थ जा सकता है.


ऑफिस में बॉस आपके
काम की सराहना करेंगे.


पारिवारिक माहौल अच्छा
रहेगा, पर विवाद से बचें.