अच्छे और बुरे दिन सबके जीवन में आते हैं. समय
हर वक्त एक जैसा नहीं होता है.


आपके जीवन में बड़ा बदलाव होने से पहले ईश्वर
या सृष्टि आपको शुभ संकेत देती है.


घर में लगातार काली चीटियों का आने शुभता आने का संकेत
होता है.


अचानक किसी संत का घर आकर आशीर्वाद देना, अच्छे
दिन आने का संकेत माना गया है.


बाईं आंख का फड़कना, दाएं हाथ में खुजली होना धन
आगमन का संकेत देता है.


सपने में झाड़ू, हाथी, पानी से भरा घड़ा दिखना खुशहाली
आने का संकेत देता है.


घर में गौरैया का घोंसला बनाना जीवन में सकारात्मक बदलाव
आने का संकेत होता है.


सपने में मंत्रों का सुनाई देना अच्छा माना जाता है.