किसी भी काम की शुरुआत करने के लिए आज का दिन शुभ है.



मन से काम करने पर सफलता आपके कदम चूमेगी.



जिन लोगों का व्यापार रुका है, उन्हें आज लाभ मिलेगा.



परिवार की तरफ से आर्थिक सहायता मिलेगी.



शिक्षा से जुड़े लोगों का परिणाम उनके हक में आएगा.



घर में किसी धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन कर सकते हैं.



माता पिता का स्वस्थ्य सकुशल रहेगा.



घर में कोई नई चीज खरीद के आ सकती है.



प्रेम के लिहाज से पार्टनर का सपोर्ट मिलेगा.