मेष राशि चन्द्रमा 8वें भाव में होने से यात्रा
के दौरान वाद-विवाद की स्थिति बन सकती है.


दोस्तों के साथ मजाक में मर्यादा रखें,
वरना रिश्तों में खटास आ सकती है.


बिजनेस में भाग्य का साथ नहीं मिलेगा,
नई योजनाएं अटक सकती हैं.


बिजनेस यात्रा के लिए समय
अनुकूल नहीं है, टालना बेहतर रहेगा.


प्रतियोगी छात्रों को चुनौतियों
का डटकर सामना करना होगा.


नौकरीपेशा लोगों को सैलरी घटने
या जॉब खोने का डर रह सकता है.


ऑफिस में ग्रहों की स्थिति
अनुकूल नहीं, संयम से काम लें.


परिवार के बुजुर्गों से मतभेद हो
सकते हैं, उनकी सलाह जरूरी है.


खिलाड़ियों का व्यवहार बिगड़ सकता है,
जिससे लोग दूरी बना सकते हैं.